रेवाड़ी में रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेवाड़ी के पंजाबी भवन में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन द्वारा पंजाबी समाज (रजिस्टर्ड) के सहयोग से पंजाबी भवन प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। पंजाबी समाज के समाजसेवी ओपी खुराना व भीम गुलाटी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने कहा कि जून माह में रक्त बैंकों में रक्त की भारी कमी हो जाती है, इसलिए रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं व रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। पंजाबी भवन में यह पहला रक्तदान शिविर था तथा उन्होंने भविष्य में और भी शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की अध्यक्ष ज्योति अदलखा ने कहा कि इस वर्ष क्लब का यह 16वां रक्त शिविर था तथा इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न रक्त बैंकों के माध्यम से 2500 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
डॉ. सुरेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि क्लब ने रक्त शिविर के लिए बहुत ही शुभ दिन चुना है तथा भविष्य में भी हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस शिविर में पुष्पांजलि ब्लड बैंक की टीम ने प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अनुराधा सैनी की देखरेख में अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर क्लब के नियमित रक्तदाताओं डॉ. नवीन पिपलानी, दीपक गुलयानी, नरेंद्र गुगनानी, रवि ठकराल, संदीप ग्रोवर व सुनील अरोड़ा को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला चेयरमैन प्रशासन डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि इस वर्ष क्लब ने रेवाड़ी में किसी भी रोटरी वर्ष की तुलना में सबसे अधिक रक्त एकत्रित किया है तथा क्लब द्वारा कई जागरूकता शिविर भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए क्लब द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा।
इस अवसर पर दौलत राम चुघ, बोधराज चुघ, रितु ओबरॉय, रुचि चौहान, नरेश कालरा, हरीश मलिक, हरीश मेहंदीरत्ता, रुचि चौहान, सोनिया सलूजा, डॉ. अरुण गुप्ता, रवि ठकराल, लतिका गाबा, अजय अग्रवाल, संजय गेरा, परमप्रीत कालरा, अजय यादव, सुनील अरोड़ा, अनिल मुखीजा, विशाल चक्रवर्ती, डा. अरुण गुप्ता, ज्योति गुप्ता, जे पी चौहान, सोनिया सलूजा, अंजू सचदेवा, विपिन यादव, हेमंत अग्रवाल मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें