जन शक्ति जागृति मंच ट्रस्ट की राजस्थान कार्यकारिणी के द्वारा आज सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक जिला कोटपुतली - बहरोड़ में बहरोड़ खैरथल मुख्य मार्ग पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। संगठन के सदस्यों ने प्यासे राहगीरों को पानी पिलाकर भयानक लू और गर्मी से राहत दिलाई।
इस अवसर पर संगठन की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मेनका सोनी के अलावा प्रेम यादव, कोशल्या, बिमला, शकुंतला, भगवती, शान्ति, शीला, राजबाला, निर्मला आदि महिला कार्यकर्ता और देवेंद्र चौधरी, संदीप सरपंच, अजीत यादव, देवेंद्र यादव, कृष्ण यादव, हरिओम शर्मा, राज यादव, योगेश यादव, सचिन यादव, बिंटू सांवरिया, साहिल शर्मा, अरविंद यादव और अजय यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मौजूद श्रीमति प्रेम यादव और उनकी टीम को संगठन के द्वारा समय समय पर चलाए जा रहे जनहित के कार्यकलापों में विशेष सहयोग करने और सराहनीय कार्य करने के लिए संस्थापक श्रीमति मेनका सोनी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें