योगेश्वर श्री कृष्ण मंदिर योग आश्रम करनावास के महंत योग आचार्य योगेन्द्र ब्रह्मचारी ने आज अपने आस-पड़ोस पर्यावरण को स्वच्छ रखने के प्रति ग्रामवासियों को एक बहुत बड़ा संदेश देकर जागरूक किया और ग्रामवासियों के सहयोग से आज ही योग आश्रम में व दादी सती मदिर में 101 पीपल के पेड़ लगवाए।
गाँव के सरपंच ने सभी ग्रामवासियों की और कहा कि आश्रम के महंत आचार्य योगेन्द्र ब्रह्मचारी के इस पुण्य काम के लिए हम सभी ग्रामवासी सदैव कर्ज़दार रहेंगे और भविष्य में हम सभी ग्रामवासी महंत जी द्वारा बताए मार्ग पर चलकर ऐसे ही पुण्य काम करेंगे इस मौके पर गाँव के सरपंच अशोक कुमार, सतपाल पंच, धर्मबीर, सुरेश, हवासिंह, राजपाल, साँवल सिंह, दिनेश, सुधीर, मिशर, इन्द्रजीत मास्टर ,राकेश मास्टर, इन्द्रजीत, बिक्रम, कुलदीप सहित सैकड़ो ग्रामवासियों ने इस पुण्य काम में अपना-अपना सहयोग दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें