हरियाणा गवर्नमेंट पी डब्ल्यू डी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने कहा कि सरकार की कर्मचारियों के प्रति दोगली नीति के कारण रेवाड़ी के सिंचाई विभाग में हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के तहत कार्यरत लगभग 300 कर्मचारियों के परिवारों पर पेट भरने के लिए इधर उधर से कर्ज लेने की नौबत आ गई है। असल में मामला यह है कि ये कर्मचारी काफी अर्से से विभाग में कार्यरत हैं। पिछले कुछ वर्षों से सरकार ने इनको HKRN के तहत ले लिया था। लेकिन अब अप्रैल माह से सरकार ने इनकी नई अप्रूवल नहीं दी जिस वजह से इनको कार्यरत होने के बावजूद भी तनख्वाह नहीं मिल रही। एक और सरकार अपना वोट बैंक पक्का करने के लिए HKRN के तहत नई भर्तियां कर रही है व दूसरी तरफ इन कर्मचारियों की अप्रूवल देने में फंड न होने का बहाना बना रही है, जिस कारण इन कर्मचारियों के परिवार भूखों मरने की कगार पर हैं। यूनियन की तरफ से सरकार को चेतावनी है कि या तो कर्मचारियों के प्रति अपना विरोधी रवैया बदल ले अन्यथा आने वाले विधान सभा चुनाव में कर्मचारी अपनी एकजुट ताकत सरकार के विरूद्ध दिखा देंगे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने HKRN कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें