रेवाड़ी के लालपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में सरपंच कुलदीप सिंह बोहरा, विक्रम सिंह मास्टर, स्कूल स्टाफ, स्कूल के बच्चों एवं अपना मन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पौधा रोपण अभियान चलाया गया। मेगा प्लांटेशन ड्राइव में ढाई सौ से ऊपर फलों, फूलों एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। विद्यालय के हेडमास्टर जयवीर ने बच्चों को वृक्षारोपण के फायदे बताएं।
संस्था अपना मन फाउंडेशन की सदस्य अनुराधा सैनी ने बताया कि यह पौधे हमें न केवल छाया एवं ऑक्सीजन देते हैं यह हमें फल, जड़ी बूटी आदि भी प्रदान करते हैं। इनमें लगे हुए फल पक्षी, छोटे जानवर आदि भी शौक से खाएंगे, पांच पौधे श्रीमती दीप्ति कौशल ने अपनी माताजी कांता रानी जी (फरीदाबाद से)के जन्मदिन पर लगवाएं। पौधारोपण में पंच सचिन, ग्रामवासी प्रधान ओमप्रकाश, फूल सिंह, रूपचंद, ओम प्रकाश, भगत जी, बाबूलाल, दिलावर, रवि, पदम सिंह चौहान, स्कूल स्टाफ राजवती, स्कूल के बच्चों, अपना मन फाउंडेशन से संभव शर्मा, दीपू शर्मा, कृपाल सैनी, प्रशांत पारिक तथा गांव की महिलाओं ने सहयोग किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें