ट्रक से उतारते गोवंशीय पशु जामा थाना के पास |
ग्राम समाचार, दुमका । उपराजधानी में गो तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती है । चाहे ट्रैकों से अवैध रूप से पशुओं को ले जाने की बात हो या पैदल हांकते हुए पशुओं को दिन के उजाले या रात में कभी भी गो तस्कर को इसकी तस्करी करने में पीछे नहीं रहती है। ताजा मामला दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने दो ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं से ट्रक को जप्त कर लिया है। दोनों ट्रैकों में खचाखच गोवंश पशु लोड था जिसे बंगाल एवं बांग्लादेश आदि कत्ल खनाओं में ले जाने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस दोनों ट्रैकों को पड़कर अनुसंधान में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-ग्राम समाचार जामा(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें