ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की गोड्डा जिला शाखा के अगले त्रिवर्षीय सत्र के लिए 18 जुलाई को प्रस्तावित दस सदस्यीय जिला प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को चौदह उम्मीदवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के समक्ष पर्चा भरा जिनमें निवर्तमान सभापति, उपसभापति एवं सचिव क्रमशः समीर कुमार दुबे, निरभ किशोर व सुरजीत झा सहित निवर्तमान जिप्रस समिति सदस्यों में सर्वजीत झा, मुकेश कुमार गाडिया, मनोज कुमार पप्पु, तनवीर अहमद इरफानी एवं अमित राय के अलावा अन्य उम्मीदवारों में अखिल कुमार झा, सुभाष यादव, साक्षी कुमारी, सुभाष चंद्र दास, अमरेंद्र सिंह "बिट्टू" तथा उज्ज्वल कुमार झा के नाम शामिल हैं। स्क्रूटनी के लिए 8 जबकि नाम वापसी के लिए 9 एवं 10 जुलाई की तिथि मुकर्रर की गई है।
Godda News: रेड क्रॉस जिला प्रबंध समिति के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की गोड्डा जिला शाखा के अगले त्रिवर्षीय सत्र के लिए 18 जुलाई को प्रस्तावित दस सदस्यीय जिला प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को चौदह उम्मीदवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के समक्ष पर्चा भरा जिनमें निवर्तमान सभापति, उपसभापति एवं सचिव क्रमशः समीर कुमार दुबे, निरभ किशोर व सुरजीत झा सहित निवर्तमान जिप्रस समिति सदस्यों में सर्वजीत झा, मुकेश कुमार गाडिया, मनोज कुमार पप्पु, तनवीर अहमद इरफानी एवं अमित राय के अलावा अन्य उम्मीदवारों में अखिल कुमार झा, सुभाष यादव, साक्षी कुमारी, सुभाष चंद्र दास, अमरेंद्र सिंह "बिट्टू" तथा उज्ज्वल कुमार झा के नाम शामिल हैं। स्क्रूटनी के लिए 8 जबकि नाम वापसी के लिए 9 एवं 10 जुलाई की तिथि मुकर्रर की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें