Godda News : 63 वीं राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गोड्डा के खिलाड़ियों का दल रांची रवाना
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के द्वारा आयोजित 63 वी राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के समारोह में भाग लेने के लिए गोड्डा जिले से खिलाड़ियों को लेकर एक बस खेलगांव रांची रवाना हुई।राज्य के छात्र छात्राओं को प्रोसाहित करने हेतु प्रतियोगिता के फाइनल में बच्चो को रांची भेजा जा रहा। ज्ञात हो कि जिन विद्यालयों की टीमों ने जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में विजयश्री प्राप्त की थी और प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था उन्हीं विद्यालयों की टीमों के खिलाड़ियों गोड्डा शिक्षा विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक अनंत कुमार यादव रांची जा रहे है। उपरोक्त जानकारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विभाष चंद्र ने दी।मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह,अनुपम मिश्रा ,अजय कुमार राय,महानंद यादव मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें