ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को महागामा प्रखंड परिसर में एनएमओपीएस /झारोटेफ द्वारा माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्रीमती दीपिका पांडे सिंह का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। श्रीमती पांडे के साथ मंच पर अनुमंडल पदाधिकारी, महागमा, प्रखंड प्रमुख,प्रखंड विकास पदाधिकारी, महागामा अंचलाधिकारी उपस्थित थे। सर्व प्रथम कृषि मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम् अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।
स्वागत भाषण करते हुए झारोटेफ गोड्डा जिला अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार ने कहा कि पुराने पेंशन स्कीम का प्रस्ताव विधानसभा में माननीय के द्वारा जोरदार तरीके से रखा गया था और इसका परिणाम सामने है। आगे भी मंत्री के रूप में इनसे बहुत कुछ अपेक्षाएं है। सभा को संबोधित करती हुई श्रीमती पांडे ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है फिर भी मैं आप कर्मियों के अधिकतम मांगों को वर्तमान झारखंड सरकार में पारित करवाने का प्रयत्न करूंगी। साथ ही किसानों के हित के लिए दिन रात कार्य करूंगी। मौके डा सुमन कुमार, झारोटेफ के जिला सचिव सुभाष चंद्र, राजीव साह, आलोक कुमार, रीतेश रंजन, विद्यानंद प्रसाद, ,मो सज्जाद आलम, सुशील सिंह, नीरज कुमार सिंह, डां महानंद यादव, खगेन्द्र प्रसाद महतो, मो० अब्दुल मन्नान हाशमी, अजय कुमार राय, आलोक कुमार सिंह, शेखर कुमार, मुरारी प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें