ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा रविवार 14 जुलाई को जामताड़ा के सेंट एंथोनी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय "झारखंड स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप" में बतौर प्रतिभागी गोड्डा से तीन आर्म रेसलर संजय, करण एवं प्रियांशु राज शामिल हुए थे जिसमे से दो आर्म रेसलर करण एवं प्रियांशु राज ने अपने - अपने भार स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर जिला का मान बढ़ाया है। उक्त आशय की जानकारी आर्म रेसलिंग के गोड्डा जिला संयोजक सुरजीत झा ने दी। श्री झा ने बताया की उक्त दोनों पदक विजेताओं एवं कोच पियूष कुमार साह को अगले महीने खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
Godda News: करण एवं प्रियांशु ने जीता स्टेट आर्म रैसलिंग का कांस्य पदक
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा रविवार 14 जुलाई को जामताड़ा के सेंट एंथोनी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय "झारखंड स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप" में बतौर प्रतिभागी गोड्डा से तीन आर्म रेसलर संजय, करण एवं प्रियांशु राज शामिल हुए थे जिसमे से दो आर्म रेसलर करण एवं प्रियांशु राज ने अपने - अपने भार स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर जिला का मान बढ़ाया है। उक्त आशय की जानकारी आर्म रेसलिंग के गोड्डा जिला संयोजक सुरजीत झा ने दी। श्री झा ने बताया की उक्त दोनों पदक विजेताओं एवं कोच पियूष कुमार साह को अगले महीने खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें