Godda News: झारखंड में भी किंग मेकर बनने के लिए नीतीश का एक्शन प्लान




ग्राम समाचार, गोड्डा:-  झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड कम से कम 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगीl नीतीश कुमार की पार्टी ने इसको लेकर प्लान भी तैयार कर लिया हैl खुद नीतीश कुमार इस पूरे प्लान की निगरानी कर रहे हैंl जेडीयू की कोशिश इस बार लोकसभा की तरह ही झारखंड विधानसभा में भी किंगमेकर बनने की हैl राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर अब से 3 महीने बाद चुनाव होने हैं l सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को नीतीश कुमार के साथ झारखंड जेडीयू नेताओं की बैठक हुईl जिसमें उन 12 सीटों को तय किया गया जिस पर जेडीयू किसी भी हाल में चुनाव लड़ेगीl

12 सीटों की पूरी डिटेल

1. डाल्टनगंज- पलामू जिले की इस सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैl साल 2000 और 2005 में जेडीयू को यहां से जीत मिली थी l

2. बिश्रामपुर- पलामू के बिश्रामपुर में भी नीतीश कुमार की पार्टी का मजबूत दबदबा हैl यहां पिछले चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को 7,928 वोट मिले थेl

3. मांडू- 2005 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने यहां से जीत हासिल की थीl यह सीट प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो की हैl महतो को ही सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार खोजना हैl

4. बाघमारा- यह सीट भी कुर्मी बाहुल्य है और यहां पर जेडीयू लंबे वक्त से लड़ती आ रही हैl 2009 में जेडीयू यहां दूसरे नंबर पर रही थीl 2019 में जेडीयू इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही थीl

5. छतरपुर- दलितों के लिए रिजर्व इस सीट पर भी जेडीयू की नजर हैl पार्टी 2019 में यहां पर तीसरे नंबर पर रही थीl वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा हैl

6. चतरा- बिहार बॉर्डर की इस सीट पर भी जेडीयू चुनाव लड़ने की फुल तैयारी में हैl 2019 में पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर आई थीl उसे इस बार यहां जीत की उम्मीद हैl

7. पांकी- यह सीट एक वक्त में समता पार्टी का गढ़ हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे यहां जेडीयू कमजोर होती गईl 2009 में जेडीयू यहां पर दूसरे नंबर पर थीl 2014 और 2019 में यहां से पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ीl

8. तमार- रांची की तमार सीट जेडीयू की मजबूत पकड़ वाली सीट रही हैl 2005 और 2009 में इस सीट पर जेडीयू को जीत मिली थीl हालांकि, 2 चुनाव से जेडीयू यहां पर परफॉर्म नहीं कर पा रही हैl

9. हुसैनाबाद– जेडीयू की नजर हुसैनाबाद सीट पर भी हैl यह मुस्लिम बाहुल्य सीट है और वर्तमान में यहां पर एनसीपी का कब्जा हैl जेडीयू साल 2009 में यहां पर तीसरे नंबर पर थीl

10. गोड्डा- संथाल परगना की गोड्डा सीट पर भी नीतीश कुमार की पार्टी नजर गड़ाए हुए हैl जेडीयू 2019 में इस सीट तीसरे नंबर पर थीl

11. देवघर- बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर कभी जेडीयू का मजबूत किला था l 2005 में जेडीयू ने यहां जीत हासिल की थी और 2019 में तीसरे नंबर पर पार्टी रही थी l

12. डुमरी- कुर्मी बाहुल्य इस सीट पर जेडीयू पहले भी चुनाव लड़ती आई हैl 2009 में पार्टी यहां पर दूसरे नंबर पर रही थीl 2019 में पार्टी के उम्मीदवार को यहां पर 5,219 वोट मिले थेl

चुनाव लड़ने का प्लान 2 क्या है?

प्लान-1:- पहले बीजेपी से बात करेंगे नीतीश

जेडीयू सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पटना में जदयू की हुई अहम बैठक के दौरान तय हुआ है कि नीतीश कुमार की पार्टी पहले भारतीय जनता पार्टी से बात करेगी l जेडीयू की कोशिश एनडीए फोल्डर में ही रहकर पार्टी का विस्तार करना है l झारखंड में एनडीए की तरफ से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है l बीजेपी से सीटों पर बात करने का जिम्मा कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को दिया गया है l श्री झा बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से बात करके सीट शेयरिंग फाइनल करेंगेl झारखंड में अभी एनडीए गठबंधन में बीजेपी के साथ आजसू है l

प्लान-2:- नहीं बनी बात तो सरयू राय के साथ लड़ेगी चुनाव

जेडीयू की बात अगर बीजेपी से नहीं बनती है तो पार्टी ने प्लान-बी भी तैयार किया हैl पार्टी झारखंड में सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगीl हाल ही में सरयू राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की हैl श्री राय नीतीश कुमार के पुराने दोस्त माने जाते हैं l अगर प्लान-बी के तहत जेडीयू चुनाव लड़ती है तो उसकी सीटों में कुछ इजाफा भी हो सकता है l हालांकि यह तब होगा जब जेडीयू को एनडीए गठबंधन में एक भी सीट न मिले. 2019 के चुनाव में जेडीयू अकेले दम पर 14 सीटों पर चुनाव लड़ी थी l

सिर्फ एक बार सरकार को मिला है पूर्ण बहुमत:-

झारखंड में विधानसभा के अब तक 5 बार चुनाव हुए हैंl लेकिन सिर्फ एक बार ही किसी भी एक दल को पूर्ण बहुमत मिला हैl नहीं तो 4 बार झारखंड में गठबंधन की ही सरकार बनी हैl साल 2014 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला थाl झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैंl जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 41 विधायकों की जरूरत होती है l

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें