ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेनबो म्यूजिकल ग्रुप गोड्डा द्वारा बुधवार शाम 7 बजे से स्थानीय गांधी मैदान के कला - संस्कृति मंच पर संगीतमयी स्वर - श्रद्धांजलि कार्यक्रम "स्वरांजली" का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेनबो के अध्यक्ष सुरजीत झा ने बताया कि कारगिल विजय सह रेनबो म्यूजिकल ग्रुप स्थापना वर्ष 1999 से प्रारंभ तथा कोरोना काल को छोड़ प्रतिवर्ष आयोजित उक्त संगीतमयी इंद्रधनुषी शाम के तहत शहीद - सम्राट उधम सिंह को उनके शहादत दिवस पर, कारगिल के वीर शहीदों को उनके सर्वोच्च बलिदान पर, स्वर - सम्राट मो. रफी को उनकी पुण्यतिथि पर एवं कथा - सम्राट प्रेमचंद को उनकी जयंती पर स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वर - श्रद्धांजलि दी जाती है। कार्यक्रम के तहत गीत - संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व एवं वर्तमान की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को ग्रुप द्वारा सम्मानित किए जाने की परम्परा भी रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें