ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ललमटिया नियोजनालय के हेड क्लर्क इंदु झा को उनकी सेवानिवृति पर बुधवार को विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय कक्ष में बिदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी ने इंदु झा का पुष्प अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में उनकी त्रुटिहीन और समर्पित सेवा की भूरी - भूरी सराहना की।
मौके पर इंदु झा के पुत्र जितेंद्र झा एवं बिरेंद्र झा तथा पुत्री स्वाति झा सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। इंदु झा ने भी अपने भावुक उद्बोधन में अपने पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका धन्यवाद किया। मूल रूप से बिहार के बांका जिलांतर्गत झिरवा गांव की इंदु झा ललमटिया से पूर्व गोड्डा मुख्यालय में नियुक्त थीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें