ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25वें वर्ष अर्थात रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के निर्देशानुसार गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा प्रत्येक महीना विभिन्न प्रकार के आयोजन या समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि आयोजन के तहत जनवरी में जहां पेंटिंग कंपीटिशन हुआ वही फरवरी में वॉकथन तथा मार्च में बाइकथन का भव्य आयोजन हुआ। इसके अलावा अप्रैल में जहां सुबह - सबेरे पाठशाला के जरूरत मंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण हुआ वहीं मई में स्वामी विवेकानंद अनाथ सुरक्षाश्रम के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
पिछले महीने जून में स्थानीय नेताजी चौंक पर मास व्यापी निःशुल्क पेय जलसेवा प्रारंभ किया गया जिसके समापन के अवसर पर सोमवार शाम जलसेवा के सेवादारों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले सेवादारों में अमित कुमार ठाकुर, अचल ठाकुर, सुमन कुमार एवं सुनील कुमार को उनके उत्कृष्ट मैराथन सेवा के लिए बतौर मुख्य अतिथि लोक मंच सचिव सर्वजीत झा के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, संयुक्त सचिव ऋषितोष झा एवं दयाशंकर के अलावा अधिवक्ता शिशिर कुमार झा उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें