ग्राम समाचार पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को तांतीपारा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में युवा नेता अफीक अंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू से चुनाव नही लडेंगे। युवा नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि केला छाप से आप चुनाव नही लड़े किसी अन्य दल से चुनाव लड़े। कार्यकर्ताओं की इच्छा को देखते हुए पूर्व विधायक ने दूसरे दल से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है l बताते चले की पूर्व विधायक अकील अख्तर पिछली चुनाव में आजसू से चुनाव लड़े थे l उन्होंने बताया की अकील अख्तर नेक दिल इंसान है और इनके विधायकी काल 2009 - 14 तक क्षेत्र का काफी विकास हुआ था। जनता फिर से इनको एक बार फिर से मौका दे तो वे क्षेत्र का काफी विकास करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में रफीक अहमद, मनीष चौबे, मंजूर, सदाकत, सद्दाम, मुसराफ सहित कई अन्य मौजूद थे।
Pakur News: पूर्व विधायक अकील अख्तर ने छोड़ा आजसु
ग्राम समाचार पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को तांतीपारा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में युवा नेता अफीक अंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू से चुनाव नही लडेंगे। युवा नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि केला छाप से आप चुनाव नही लड़े किसी अन्य दल से चुनाव लड़े। कार्यकर्ताओं की इच्छा को देखते हुए पूर्व विधायक ने दूसरे दल से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है l बताते चले की पूर्व विधायक अकील अख्तर पिछली चुनाव में आजसू से चुनाव लड़े थे l उन्होंने बताया की अकील अख्तर नेक दिल इंसान है और इनके विधायकी काल 2009 - 14 तक क्षेत्र का काफी विकास हुआ था। जनता फिर से इनको एक बार फिर से मौका दे तो वे क्षेत्र का काफी विकास करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में रफीक अहमद, मनीष चौबे, मंजूर, सदाकत, सद्दाम, मुसराफ सहित कई अन्य मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें