ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फुल हक को बेंगलुरु के पांच सितारा होटल में 2024 के प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्य क्रम एशिया टुडे द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्य क्रम में देश के प्रसिद्ध चिकित्सक, व्यवसाई, समाजसेवी, कलाकार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेठ्ठर, सांसद डॉक्टर सी एन मंजूनाथ, अभिनेता गुलशन ग्रोवर सहित अन्य थे। सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए लुत्फुल हक को इस अवार्ड से नवाजा। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेठ्ठार ने कहा कि लुत्फुल हक झारखण्ड राज्य से आते हैं और वहा इनके द्धारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य काफी प्रशंसनीय है। इन्होंने निस्वार्थ मानव सेवा किया है। अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने भी लुत्फुल हक के कार्यों की सराहना की। लुत्फुल हक अवार्ड पाकर खुश हुए उन्होंने कहा कि यह अवार्ड गरीबों के नाम करता हूं। हालांकि अवार्ड पाकर खुशी तो मिलती है लेकिन खुशी तब अधिक हो जाती है जब भूखे पेट गरीब और जरूरतमंद को भोजन कराते हैं। उन्होंने कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर निरंतर चलने वाले भोजन कार्यक्रम जब तक ईश्वर ने जिंदगी दी है तब तक चलता रहेगा। इसके लिए जो भी बाधाएं आएगी सब मिलकर दूर करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें