ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रवार को पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि झिकरहाटी कुराड़ंगा में कुछ अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एकत्रित होकर किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले हैं । इस पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया जिसमे पु नि अनूप रौशन भेगरा, पु नि सह थाना प्रभारी नगर, एवम मुफसिल थाना प्रभारी को शामिल किया गया। इस टीम ने झिकरहटी गांव के एक निर्माणाधीन घर पर छापेमारी कर 5 लोगो को पकड़ा। इन लोगों की विधिवत तलाशी लेने पर देशी पिस्टल, 2 जिन्दा गोली, 5 मोबाइल सेट बरामद हुआ । गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम मेनारुल सेख उम्र लगभग 25, मंसूर सेख उम्र लगभग 21, नसीबुल सेख उम्र 21, अखिरुल सेख उम्र लगभग 24 व महबूब आलम उम्र लगभग 19 वर्ष है। पुलिस टीम में अनूप रौशन भेंगरा, नगर थाना प्रभारी, संजीव कुमार झा, मुफशील थाना प्रभारी, अंशु उपाध्याय, मालपहारी थाना प्रभारी, पु अवर निरीक्षक सचिन कुमार, मुफसील थाना, पु अवर निरीक्षक मिथुन कुमार रजक मुफशील थाना, पु अवर निरीक्षक राकेश कुमार राजन मुफ्सिल थाना, सहायक अवर निरीक्षक अयोध्या सिंह, मुफशिल थाना सहायक अवर निरीक्षक भूदेव कुमार दास मुफ्शिल थाना, सहित कई अन्य मौजूद थे।एस पी ने कहा कि अपराधी अपराध छोड़ें या जेल यात्रा के लिए तैयार रहें। पुलिस हर तरीके से अपराध मुक्त पाकुड़ के लिए तैयार है।
Pakur News: अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर जिला छोड़ दे - प्रशांत कुमार
ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रवार को पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि झिकरहाटी कुराड़ंगा में कुछ अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एकत्रित होकर किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले हैं । इस पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया जिसमे पु नि अनूप रौशन भेगरा, पु नि सह थाना प्रभारी नगर, एवम मुफसिल थाना प्रभारी को शामिल किया गया। इस टीम ने झिकरहटी गांव के एक निर्माणाधीन घर पर छापेमारी कर 5 लोगो को पकड़ा। इन लोगों की विधिवत तलाशी लेने पर देशी पिस्टल, 2 जिन्दा गोली, 5 मोबाइल सेट बरामद हुआ । गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम मेनारुल सेख उम्र लगभग 25, मंसूर सेख उम्र लगभग 21, नसीबुल सेख उम्र 21, अखिरुल सेख उम्र लगभग 24 व महबूब आलम उम्र लगभग 19 वर्ष है। पुलिस टीम में अनूप रौशन भेंगरा, नगर थाना प्रभारी, संजीव कुमार झा, मुफशील थाना प्रभारी, अंशु उपाध्याय, मालपहारी थाना प्रभारी, पु अवर निरीक्षक सचिन कुमार, मुफसील थाना, पु अवर निरीक्षक मिथुन कुमार रजक मुफशील थाना, पु अवर निरीक्षक राकेश कुमार राजन मुफ्सिल थाना, सहायक अवर निरीक्षक अयोध्या सिंह, मुफशिल थाना सहायक अवर निरीक्षक भूदेव कुमार दास मुफ्शिल थाना, सहित कई अन्य मौजूद थे।एस पी ने कहा कि अपराधी अपराध छोड़ें या जेल यात्रा के लिए तैयार रहें। पुलिस हर तरीके से अपराध मुक्त पाकुड़ के लिए तैयार है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें