ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा चौक पर बने जिला परिषद की दुकान के पीछे पश्चिम की तरफ रोजाना लगने वाले दैनिक शराब हाट के पास सोमवार के सुबह निजी बिजली मिस्त्री स्वर्गीय जनार्दन साह का पुत्र बबलू साह का लाश संदेहावास्था में पाए जाने से लोगों में सनसनी फैल गई है l लाश को देखने आए लोगों की भीड़ में तरह-तरह के अटकले लगाई जा रही थी l
लोग उसके सद्व्यवहार और सर्व उपलब्धता की चर्चा भी कर रहे थे l लाश पाए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी और थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने पंचनामा बनाकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु गोड्डा भेजा l थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा हो पाएगा l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें