सेवानिवृत्ति चौकीदार को दी गई भावभीनी विदाई
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्ति चौकीदार V/31 अरविंद मिर्धा को फूलों की माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी गई l चौकीदार अरविंद मिर्धा रविवार दिनांक 30.06.24 को सेवानिवृत्त हुए थे। अरविंद मिर्धा 1997 में बहाल हुए थे और 27 वर्ष पुलिस में अपनी सेवा दिए। सेवानिवृत्ति अरविंद मिर्धा को अन्य कई प्रकार के उपहार दिए गए l मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख अवधेश शाह, पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी थाना प्रभारी अभिनव आनंद सहित पुलिस पदाधिकारी और गणमान्यो ने अपने वक्तव्य में श्री मिर्धा के मधुर व्यवहार, कार्य कुशलता, कर्तव्य निष्ठा, सौंप गए कार्यों के प्रति श्री मिर्धा की तत्परता आदि की विशेष सराहना की l पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी और थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने यह कहकर लोगों को भावुक कर दिया की नौकरी में आना-जाना लगा रहता है l कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्ति होना भी नौकरी का ही एक अभिन्न हिस्सा है परंतु उनके जाने से ऐसा लग रहा है कि हम अपनों से बिछड़ रहे हैं l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें