ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा आम चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी और थाना प्रभारी अभिनव आनंद द्वारा इलेक्टरल रोल के साथ बिएलओ उमादेवी की उपस्थिति में थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरगामा राजकीय कृत मध्य विद्यालय बालक के बूथ संख्या 161/162/163 का भौतिक सत्यापन किया गया l
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें