Pathargama,News: 100000 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती 25 जुलाई गुरुवार की रात्रि की गई सघन छापामारी में पुलिस बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l पथरगामा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पथरगामा थाना पुलिस और जिला पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पथरगामा में बृहद पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार जोर शोर से चल रहा है l इसी क्रम में गत बृहस्पतिवार की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पथरगामा थाना क्षेत्र के खरियानी ग्राम में पाइपलाइन के समीप बड़े से चार दिवारी के अंदर कुछ लोग के द्वारा अवैध शराब लोडकर अन्यत्र ले जाया जा रहा है l वरीय पदाधिकारी को इस सूचना की जानकारी देकर सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी, पथरगामा पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद और गोड्डा मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साह, पथरगामा थाना के अवध निरीक्षक राम विनय सिंह द्वारा मुकस्सिल थाना और पथरगामा थाना सशस्त्र बल के सहयोग से खरियानी के उक्त चार दिवारी की चारों तरफ से घेराबंदी कर पर छापामारी किया गया l

छापामारी के द्वारा किए देखा गया कि कुछ लोग एक ट्रक से दूसरे ट्रक में कागज की पेटी लोड कर रहे हैं l पेटी को खोलकर देखा गया तो उसमें अंग्रेजी शराब पाया गया l जब उन लोगों से वैध कागजात की मांग की गई तो उन लोगों के द्वारा किसी प्रकार की कागजात का को उपलब्ध नहीं कराया गया l छापामारी के दौरान तुलसी कित्ता, पथरगामा निवासी रामनाथ भगत का 43 वर्षीय पुत्र उपेंद्र भगत, अमडिहा, पथरगामा के स्वo नरेश महतो का 21 वर्षीय पुत्र देवानंद महतो, केरवार पथरगामा निवासी स्वर्गीय सुरेश महतो का 26 वर्षीय पुत्र श्याम महतो, हरियाणा के नुहू जिला अंतर्गत फरदरी निवासी रफीक खान का 40 वर्षीय पुत्र अकील हुसैन, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के फतेपुर खास निवासी गफूर हसन का 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अजीम को गिरफ्तार कर लिया गया l

मौके पर से एक आईसर ट्रक संख्या जे एच 01 इ टी 8700 और एक कंटेनर ट्रक संख्या आर आई 14 जी पी 8781 को शराब के साथ जप्त कर पथरगामा थाना लाया गया l जप्त अंग्रेजी शराब में ब्लैक डॉग और ब्लैक टाइगर ब्रांड की शराब शामिल थी जिसकी संख्या 1 लाख बोतल से अधिक थीl गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं की तरह थाना कांड संख्या पथरगामा थाना कांड संख्या 129 दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया l

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति