कर्नल जगदीश सिंह तंवर को हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के परिवार मिलन प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया। सभा के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने प्रेस को जारी ब्यान में य़ह जानकारी देते हुए बताया कि समाज के विवाह योग्य जोड़ों का मिलान करवाने, अदालतों में चल रहे पारिवारिक विवादों का परस्पर सहमति से समाधान करवाने तथा परिवार समूह की प्रभावी भूमिका को रेखांकित करने में परिवार मिलन प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राष्ट्रपूत ने य़ह भी बताया कि रविवार 14 जुलाई को राजपूत धर्मशाला रोहतक में सभा की विस्तारक कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। प्रदेश में सक्रिय सभी जिला राजपूत सभाओं के अध्यक्ष, सभा के सभी प्रकोष्ठ संयोजक, लोकसभा कॉर्डिनेटर तथा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार बैठक में बुलाए गए हैं। मिशन परिसीमन 2026 अभियान की समीक्षा के साथ बैठक में प्रदेश के निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें