रेवाड़ी शहर के पायलट चौक स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन रवि जाखड़ एवम् हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। महेंद्रगढ़ निवासी रवि जाखड़ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी पूरी टीम के साथ यह आयोजन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बैज लगाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए मुख्यातिथि ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने इस पहल की प्रसंशा करते हुए हमेशा सहयोग में रहने की बात कही।
युवा कवि एवम् साहित्यकार कुमार विकास, हॉस्पिटल प्रशासनिक प्रबंधक त्रिभुवन जी, डॉक्टर अनुराधा सैनी इंचार्ज ब्लड बैंक सेंटर पुष्पांजलि हॉस्पिटल, हिमांशु एवम् अन्य रक्तदाताओं ने रवि को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए अपनी भागीदारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें