रेवाड़ी विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई जिसमें रेवाड़ी विधानसभा के संयोजक एवं जिला के महामंत्री ईश्वर चनेजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनके साथ जिला के महामंत्री वह बैठक के संयोजक सत्यदेव यादव भी उपस्थित रहे प्रवास प्रक्रिया को पूरा करते हुए रेवाड़ी विधानसभा के तीनों मंडलों के प्रवासी नियुक्त किए जिसमें रेवाड़ी मंडल के प्रवासी जिला के उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर को प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया व धारूहेड़ा मंडल के प्रवासी प्रभारी सतीश खोल को नियुक्त किया अमित यादव को बीकानेर मंडल का प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया ईश्वर चनेजा ने शक्ति केंद्र प्रमुखों से अनुरोध किया कि जब भी आपके प्रवासी प्रभारी आपकी शक्ति केंद्र प्रवास के लिए आए तो त्रिदेव की बैठक करवाई जाए निम्न सूची तैयार रखें।
सभी शक्ति केंद्रो की बूथ समितियां तैयार रखें सभी बूथो के मठ मंदिरों महंतों में पुजारी की सूची तैयार रखें की वोटर की सूची 80 वर्ष से ज्यादा के उम्र वाले वोटर की सूची दिव्यांग जनों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं वह उनमें अपने आप को एडमिन बनाएं आदि आदि इस अवसर पर रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला रेवाड़ी मंडल महामंत्री संजय चौहान नितिन चांवरिया शक्ति केंद्र प्रमुख महावीर सूद और सुरेखा ढींगरा प्रेम राज श्याम सुंदर चुघ नरेश वशिष्ठ सरोज सिक्का अशोक मुदगिल विकास नवीन शर्मा दीपा भारद्वाज डीएम यादव उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें