लायंस भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया इस अवसर पर योग गुरु डॉक्टर अनिल कुमार ने गुरु की महिमा का गुणगान किया और सभी साधकों को संगीतमय ध्यान साधना सिखायी गयी योग गुरु ने बताया कि हमारे संस्थान में 25 साल से सर्वाइकल, डिश स्लीप व् किडनी के रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।
इस अवसर पर सीएलजी कमेटी प्रधान सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया कि मेरा सर्वाइकल का दर्द डॉक्टर अनिल कुमार ने ठीक किया भार्गव जी ने डॉक्टर अनिल कुमार का आभार व्यक्त किया। लॉयन आलोक सिंगल, लायन संदीप गोयल का योग परिवार मंच द्वारा स्वागत किया गया।
योग परिवार मंच के जग मोहन गुप्ता, नीरज गोयल, जगमोहन अग्रवाल, अशोक शर्मा घनश्याम शर्मा, सिंगर सोनू सुदामा, राजीव, ललित, नीलाम्बर जैमिनि शहर के गणमान्य व्यक्तियों और महिलाओं ने महाप्रभु रामलाल जी महाराज की पूजा अर्चना की और पुष्प अर्पित किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें