महिला जैन मिलन त्रिशला की तरफ से रेवाड़ी मॉडल टाउन स्वर्ण जयंती पार्क में वृक्षारोपण का प्रथम कार्य किया गया जिसमे समिति की वीरांगनाओ ने भाग लिया।
जिसमे नेहा जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, महिला जैन मिलन त्रिशला की अध्यक्ष वीरांगना अलका जैन धर्मपत्नी श्री मनीष कुमार जैन मॉडल टाउन, उपाध्यक्ष वीरांगना सुनीता जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना गोपाली जैन, सचिव वीरांगना निशा जैन, सहसचिव वीरांगना आशा जैन, और समिति के सभी सदस्य ने भाग लिया। वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया। महिला जैन मिलन त्रिशला की तरफ से स्वर्ण जयंती पार्क के प्रेसिडेंट वीके बंसल को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारा इस कार्य में बहुत सहयोग किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें