रेवाड़ी- स्वाधीनता दिवस के समारोह की शुरुआत भगवान इंद्र देव द्वारा बरसात की फुहार से की गई। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 8:30 बजे के बाद बरसात रुक गई और रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य समिति और रेजांगला टीम के सदस्यों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदायगी की ।
इस अवसर पर रेजांगला शौर्य समिति के संस्थापक महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, कप्तान चंदगी राम यादव, कप्तान भोलाराम यादव, कप्तान चंदन सिंह यादव, कप्तान हरिओम यादव, कप्तान देव पाल, यादव, पार्षद लोकेश यादव एडवोकेट, हवलदार करण सिंह, हवलदार कृष्ण कुमार, सूबेदार सुमेर सिंह कोच, वी पी शर्मा मैनेजर, हवलदार गजराज सिंह यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव, हवलदार राजाराम व कार्तिक शर्मा ने भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहें और वंदे मातरम के जय घोष के साथ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें