Bhagalpur News;सज्जादानशीं शाह हसन ने जिला प्रशासन से अवैध कब्जा को खाली कराने का किया अनुरोध
ग्राम समाचार, भागलपुर। सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 शाहमार्केट के मुतवल्ली सह खानकाह-ए-पीर शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आरपी रोड स्थित वक्फ 159 की भूमि पर तकरीबन 15 अदद दुकानों का निर्माण होना है, जो कि रामजी सिंह और एमडी हुसैन द्वारा अवैध कब्जा बनाए रहने के कारण पिछले 13 सालों से निर्माण आज तक बाधित है। जिसका आर्थिक नुकसान वक्फ 159 शाहमार्केट को लगभग 50 लाख के करीब हो चुका है। पीछले 13 वषों से रामजी सिंह और एमडी हुसैन के अवैध कब्जे का किराया शामिल कर लिया जाए तो किराया लगभग 8-10 लाख का बनता है, जिसका नुकसान वक्फ 159 को इन दोनों के द्वारा पहुंचाया गया है। जबकि आरपी रोड कॉम्प्लेक्स निर्माण किया गया उस समय रामजी सिंह और एमडी हुसैन के मौखिक अनुरोध पर कि जब आप दुकानों का निर्माण कीजिएगा तो उस समय हम लोग जगह खाली कर देंगे। बल्कि ऐसा न होकर आज भी इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 27/2/2003 को वक्फ 159 के हक में आदेश पारित करते हुए उपयुक्त दुकानों को खाली करने का आदेश हुआ था तथा बिहार स्टेट सुन्नी बोर्ड से रामजी सिंह और एमडी हुसैन को दिनांक 18/01/2019 को नोटिस जारी कर दुकान को खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था। जिसका इन दोनों ने पालन नहीं किया। इसलिए वक्फ 159 की ओर से तालाबंदी की गई तो 01 अगस्त को इन दोनों दुकानदारों द्वारा दर्जनों लोगों को जमाकर के माहौल बिगाड़ने का काम किया गया और इस भीड़ में बहुत से असमाजिक तत्व भी देखे गए। जिन्होंने मिलकर सामूहिक रूप से ताले को तोड़कर दुकान पर अवैध कब्जा बना लिया है। सज्जादानशीं शाह हसन द्वारा एसडीएम और कोतवाली थाना को आवेदन देकर वक्फ सम्पत्ति पर अवैध कब्जा बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें