Bhagalpur News:बांग्लादेश के हिन्दूओं को भारत में देना चाहिए शरण - शाह हसन


ग्राम समाचार, भागलपुर। बंग्लादेश में अराजकता थमने का नाम नहीं ले रहा। हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बंग्लादेश में हिन्दू भाई के साथ हो रहे घटना पर देश के प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है। बंग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है और आम जनता का आक्रोश देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जनता अपनी सरकार से संतुष्ट नहीं थी। इस लिए हफ्ते भर के अंदर बंग्लादेश सरकार धराशायी हो गई। नई सरकार का गठन होने जा रहा है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा सबसे ज्यादा जिस बात से तकलीफ हो रही है कि बंग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ जो जो हिन्दू धर्म के मानने वाले हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की जा रही है। वह कहीं से जायज नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह समाज के तमाम लोगों के लिए कष्टदायक है। शाह हसन ने कहा कि बंग्लादेश में बनने वाली नई सरकार लोगों के प्रतिसंवेदनशील होना चाहिए और उनकी पीड़ा को दूर करने की जरूरत है। समाजिक न्याय करते हुए हिन्दूओं भाईयों का पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता है। सज्जादानशीं ने भारत सरकार से भी अनुरोध किया है कि बंग्लादेश में हिन्दू भाईयों को हर संभव सुरक्षा मुहैया करना चाहिए। सज्जादानशीं शाह हसन ने मोदी सरकार से अनुरोध किया है कि बंग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू भाईयों को भारत में शरण देकर उन्हें यहां की नागरिकता देनी चाहिए। ताकि हिन्दू भाई की रक्षा की जा सके।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति