ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ललमटिया कोयला खदान के पास बसडीहा डायवर्सन सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। लाखों रुपए की लागत से मरम्मत की गई सड़क एक महीने बाद ही पुनः सड़क जर्जर हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 से 20 लाख राशि से सड़क रिपेयरिंग किया गया है बावजूद सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया व अखबार पर इस जर्जर सड़क को लेकर व्यापक चर्चा के बाद, ईसीएल प्रबंधन ने सड़क रिपेयरिंग के नाम पर टेंडर तो निकाल दिया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। लोग इस खराब सड़क पर अनवरत सफर करने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। सड़क की इस दयनीय स्थिति ने रिपेयरिंग के नाम पर किए गए लाखों रुपए के बंदरबांट की ओर इशारा करता है। अब आगे देखना होगा इस तरह के घटिया कार्य पर ईसीएल प्रबंधन क्या कार्रवाई करती है या नहीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें