रेवाड़ी में बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढालियावास को रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन द्वारा सात पंखे दान किए। रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन समय समय पर इस विद्यालय की विभिन्न प्रकार मदद करता रहता है।
पंखे मिलने से सभी कक्षा कक्षों में पंखों की जरूरत पूरी हो गई है, जिससे विद्यार्थियों को सहूलियत रहेगी। इस दौरान रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की ओर से सहायक गवर्नर डॉ. अरुण गुप्ता, प्रधान मनीष अरोड़ा और श्रीमती ज्योति गुप्ता तथा विद्यालय की ओर से राजकुमार मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक अपने समस्त स्टाफ सहित और अमित कुमार डी ओ सी (कब बुलबुल) उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें