रेवाड़ी के लायंस भवन मॉडल टाउन में योग परिवार मंच के सदस्यों ने “कंचन काया उत्सव”मनाया इस अवसर पर CLG ग्रुप के प्रधान एडवोकेट सुनील भार्गव ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया उन्होने बताया कि इस मुल्तानी मिट्टी के लेप करने शरीर कोमल बनता है शरीर के रोग दूर होते है।
लायंस क्लब के आलोक सिंहल ने भी मुलतानी मिट्टी का उघटन लगाया और बताया कि इस तरह की क्रियाएँ समय पर समय सेवाय निःशुल्क की जाती है।
संचालक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य की ऐसी बहुत से क्रियाएँ यहाँ पर की जाती है इन क्रियाओं से हमारा शरीर निरोग रहता है और त्वचा के रोग दूर होते है इस संस्थान में प्राकृतिक चिकित्सा की सभी क्रियाएँ की जाती है जिनका लाभ आप भी उठा सकते हो।
इस अवसर पर योग परिवार मंच के नीरज गोयल, रमेश मेनका, जगमोहन अग्रवाल, सुरेश जाजोरिया, घनश्याम शर्मा, ललित, डॉ. जवाहर, सरदार कृपाल, सरदार दारा सिंह, अशोक शर्मा, रवि आहूजा, प्रमोद पेंटर आदि सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें