मसलिया थाना पुलिस को रक्षा सूत्र बांधते आचार्या |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के एकल विद्यालय के आचार्य एवं समिति की ओर से मसलिया थाना परिसर में रक्षाबंधन का उत्सव उत्तर झारखंड संभाग संथाल परगना अंचल दुमका के संच मसलिया आचार्य व आचार्या एवं संच समिति ने सोमवार को संच अध्यक्ष गौरा हेंब्रम के योजनानुसार मनाया। जिसमें थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडु समेत सभी पुलिस कर्मियों जवानों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधी और मुंह मीठा कराया. गौरा हेम्ब्रम ने बताया कि एकल विद्यालय अभियान 1989 में धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड रतनपुर गांव से प्रारंभ होकर आज पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित हो रहा है। एकल विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होता है एक आचार्य अपने गांव के लगभग 30 की संख्या के बच्चों में पंचमुखी शिक्षा प्रदान करते हैं. केवल बच्चे ही नहीं पूरे गांव में पांच प्रकार की योजना चलाते हैं. जिसमें ग्राम प्रमुख के देखरेख में आचार्य व आचार्या द्वारा विद्यालय का संचालन दो घंटा का किया जाता है. जिसमें पंचमुखी शिक्षा प्राथमिक शिक्षा योजना, आरोग्य योजना, स्वाभिमान जागरण शिक्षा योजना, ग्राम विकास योजना एवं संस्कार योजना के तहत शिक्षा देते हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर संच प्रमुख बाबू जन मुर्मू जिला सह शारीरिक प्रमुख आशीष कुमार एवं आचार्य आचार्य अभिराम मुर्मू वासिनी हांसदा सुशीला हेंब्रम एमेली हेंब्रम उमेश टुडू विकास महतो जूली हांसदा सुहागिनी किस्कू संगीता किस्कू मीता मुर्मू संगीता हांसदा एवं संच समिति सरवन हांसदा रवींद्रनाथ सोरेन अंचल व्यस लक्ष्मी सोरेन आदि शामिल थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें