Godda News: सहायक शिक्षकों की अहम बैठक गांधी मैदान में संपन्न हुई


ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता  परीक्षा 2016 के द्वारा नियुक्त हुए सहायक शिक्षको की अहम बैठक गांधी मैदान में संपन्न हुई। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रधानाध्यापक की पदोन्नति के लेकर 100% प्रोन्नति के द्वारा पद को भरने की मांग की गई है जिससे नए शिक्षकों में नाराजगी है, क्योंकि इस प्रकार की मांग से नए शिक्षक इस अवसर से वंचित हो जाएंगे, अतः प्रधानाध्यापक के पद के लिए सभी शिक्षकों के द्वारा मांग रखी गई कि प्रधानाध्यापक के पदों को 50% प्रोन्नति के माध्यम से और 50% पर सीधी नियुक्ति के माध्यम से पद को भरा जाय साथ ही अनुभव की आहर्ता 5 वर्ष किया जाय। इतिहास विषय के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि को लेकर भी चर्चा हुई क्योंकि उनकी सेवाकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उनकी सेवा संपुष्टि नहीं हो पाई है। 2023 में नियुक्त हुए शिक्षको का भी बकाया भुगतान न होने से शिक्षकों में असंतोष है। उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि आने वाले समय में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को मजबूर होंगे। बैठक में कुमार यदुवंश मणि, सुभाष दास, शिवनंदन प्रसाद, अनुज आनंद,अजय कुमार राय,महानंद,बेंजामिन सोरेन,शिव कुमार रजक,कुंदन कुमार पंडित,विनय कुमार पंडित,गौतम कुमार साह,रंजन कुमार ,वरुण कुमार,अनिल कुमार यादव, महानंद यादव, सुशील कुमार सिंह, अनुपम मिश्रा, रामप्रवेश सिंह, हेमलाल, जुएल हेंब्रम, शंशाक शेखर राय, देवेंद्र सोरेन आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति