जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुम्मा, गोड्डा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) संसाधन केंद्र का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू एवं जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस संसाधन केंद्र का उद्देश्य कक्षा एक एवं दो में मूलभूत भाषा एवं संख्याज्ञान की जानकारी, प्रिंट रिच सामग्री, शिक्षण अधिगम सामग्री एवं गणित जादुई बक्सा के सहायता से दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रभारी, जिला बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान नोडल पदाधिकारी नकुल कुमार सिंह, आई पी ई एल प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद वली अल्लाह एवं प्रत्येक प्रखंड से बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान साधनसेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के सभी प्रतिनियोजित व्याख्याता एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
ग्राम समाचार,गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें