ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय सुंदरपहाड़ी में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के गोड्डा जिला इकाई द्वारा ' हर कर्मचारी जागेगा अपना अधिकार मांगेगा' थीम के तहत कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सरोज कुमार दास की अध्यक्षता में अयोजित की गई। प्रखण्ड कार्यकारिणी पुर्नगठन हेतु चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका में पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष बोनीफास किस्कू रहे जबकि झारोटेफ के गोड्डा जिला अध्यक्ष डा सुमन कुमार, जिला सचिव सुभाष चन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए झारोटेफ के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा चार्टर्ड ऑफ डिमांड को पुरा करने के निमित्त आंदोलन के नीति से उपस्थित कर्मियों को अवगत कराया।
"हर कर्मचारी जागेगा अपना अधिकार मांगेगा थीम के साथ कर्मचारी चेतन जागरण कार्यक्रम आयोजित’"
जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने बताया कि सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार, प्रखंड सचिव के रूप में चंद्रशेखर दास, प्रखंड कोषाध्यक्ष के रूप में हरिशंकर कुमार निर्वाचित हुए जबकि संयुक्त सचिव के रूप मे भक्ति सुमन मंडल, जयप्रकाश भारती, सनाउल्ला अंसारी, उपाध्यक्ष के रूप में उषा कुमारी, सरोज कुमार दास, एवम् दिलीप कुमार सर्वसम्मति से मनोनित किए गए। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक गौतम बैरागी,हर्षवर्धन कुमार साहेब, कमलदेव साह, कृष्ण मुरारी, मनोज कुमार, रामजी दास, शिव पुजहार, कांदाराम मुर्मू, रामजी दास, पंकज कुमार, शिव पुजहार, दिलीप कुमार मिश्रा सहित सभी विभागों से सैंकड़ों कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें