ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जोहार कलमकार मंच झारखंड की गोड्डा जिला शाखा द्वारा बुधवार शाम गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन कर कथा - सम्राट को उनके साहित्यिक कृतियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। मंच के संरक्षक सर्वजीत झा "अंतेवासी" की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष सुरजीत झा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम के तहत उपस्थित साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमियों द्वारा प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि के पश्चात
बतौर मुख्य वक्ता साहित्यकार शिव कुमार भगत, अभय पलीवार, सर्वजीत झा "अंतेवासी" एवं निरभ किशोर ने उपन्यास सम्राट के जीवन सफर एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनकी रचनाओं को कालजयी बताते हुए ना सिर्फ सर्वकालीन प्रासंगिक बताया बल्कि बीतते हुए वक्त व युग के साथ और भी अधिक प्रासंगिक होने वाली अमर रचना कहा। वहीं गीतकार डॉ. ब्रह्मदेव कुमार ने प्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनपर लिखी अपनी कविता का पाठ किया।
इस अवसर पर डॉन बोस्को स्कूल निदेशक अमित राय, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, युवा साहित्यकार मनीष कुमार सिंह, साहित्य प्रेमी अखिल कुमार झा, शिवेंद्र झा, दयाशंकर, नीतीश आनंद, अनंत तिवारी, राहुल कुमार, मिथिलेश चौधरी, सचिन कुमार झा, गायिका शगुन, शुभांगी, आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें