Godda News: महिला कॉलेज में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महिला कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महीला कॉलेज के सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय "फाईलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्राओं को फाईलेरिया होने के कारण, बचाव एवं इलाज से संबंधित जानकारियां जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दी गई वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ के अलावा कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं में अरविंद कुमार यादव, पूनम झा, डॉ. संजू सिंह, विभा सिंह, सुहागिनी मरांडी, डॉ. संगीता एवं श्वेता दुबे ने अपने संबोधन से जबकि राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नूतन झा ने दुमका से ऑनलाइन वीडियो स्पीच के माध्यम से छात्राओं को विषयक जानकारी देते हुए आज के कार्यक्रम से मिली जानकारियों को अपने परिवार, समाज एवं सगे - संबंधियों तक प्रसारित कर गोड्डा को फाईलेरिया मुक्त बनाने में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देना सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वीटी हेंब्रम, सोनोती सोरेन, किरण किस्कू, मिनी पांवरिया, रेशमी मुर्मू, बसंती सोरेन, उर्मिला सोरेन, शांति टुडू, सुमंती सोरेन, सुष्मिता सोरेन, सोनी मुर्मू, अनिता सोरेन, पिंकी मुर्मू, सोलेखा बेसरा, जूली हेंब्रम, सोनी टुडू, सोनामुनी हेंब्रम, गीता मरांडी, अंजली मुर्मू, जोसिंता टुडू आदि बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुई।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें