Godda News: खेल दिवस पर हुआ प्राचीन पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला खेल कार्यालय द्वारा पिट्टू एवं गुलेल (स्लिंग शॉट) प्राचीन पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान मे हुआ। 17 वर्ष से कम बालिका तथा 17 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए जहां पिट्टू खेल प्रतियोगिता हुआ वहीं ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग में गुलेल (स्लिंग शॉट) प्रतियोगिता हुआ। पिट्टू के जुनियर वर्ग का खिताब पर कुल 37 अंकों के साथ कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पथरगामा ने अपना कब्जा जमाया जबकि कड़े संघर्ष के बाद 35 अंकों के साथ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बसंतराय उप विजेता रही। सीनियर वर्ग में 33 अंकों के साथ रांगाटांड़ विजेता तथा 19 अंकों के साथ बालिका मध्य विद्यालय गोड्डा उपविजेता रही। दूसरी ओर स्लिंग शॉट (गुलेल) के पुरुष वर्ग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट श्यामदेव चौड़े पहले स्थान पर, कुणाल कुमार यादव दूसरे स्थान पर तथा संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मिनी हांसदा को प्रथम, प्रिया कुमारी को द्वितीय तथा बिंदिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय प्रतिनिधि आलोक कुमार, जिला ओलंपिक संघ संयोजक देवाशीष कुमार झा, स्लिंग शॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संरक्षक सह गोड्डा के अध्यक्ष सुरजीत झा, जिला पिट्टू संघ सचिव दीपक कुमार सिंह, कबड्डी संघ के पदाधिकारी प्रियव्रत परमेश, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक शैलेश कुमार सिंह, कुश्ती संघ के वरीय सदस्य आकाश कुमार एवं ब्रजेश कुमार मंडल, कस्तूरबा विद्यालय की खेल शिक्षिका पिंकी गुप्ता के अलावा समर्थ सेवा क्लब की सदस्या गण, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए बतौर तकनीकी सदस्य शैलेश कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, पियूष कुमार साह, मनीष कुमार एवं बांके बिहारी को मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति