ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा)। महगामा विधानसभा के मेहरमा प्रखंड के ढोड़ा पंचायत बलिया गांव विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में डॉ सच्चिदानंद यादव के अध्यक्षता में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार हेतु एक बैठक रखा गया।
वैठक में सर्व सहमति से शंकर शाह को पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुना गया, उपाध्यक्ष के पद पर नवीन शर्मा तथा अजय महतो को चुना गया वहीं महामंत्री के पद पर हरेंद्र शर्मा को चुना गया कोषाध्यक्ष के पद पर बृजेश कुमार शर्मा को चुना गया सचिव और सह सचिव के पद पर भी चयन किया गया इस कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के संबोधन में जवाहरलाल यादव ने कहा कि मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो का स्पष्ट कहना है जो झारखंड का बात करेगा वही झारखंड पर राज करेगा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें