रविवार को भा जा पा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य गोड्डा विधायक, देवघर विधायक साहिबगंज विधायक गायबथान पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिला। अनंत ओझा ने कहा कि शासन प्रशासन के रहते हुए जिनके निजी जमीन है उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया गया। लोगों के साथ मारपीट की गई। उक्त घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तथा झारखंड के उप चुनाव प्रभारी ,असम के मुख्य हेमंत विश्व शर्मा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। उन लोगों के द्वारा जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया गया। बजट सत्र समाप्त होते हैं गाय बथान के पीड़ितों का दर्द और उन्हें सही से इलाज हो सके इसके लिए हम लोगों को भेजा है।
भा ज पा प्रतिनिधि मंडल द्वारा पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख रुपयों का चेक दिया गया। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। उन्होंने बताया कि महेशपुर सीओ से बातचीत हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिनों के अंदर जिनका जमीन है उन्हें दे दिया जाएगा। इस मौके पर गोड्डा विधायक अमित मंडल, देवघर विधायक नारायण दास, जिला अध्यक्ष अमृत पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता गन भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें