ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमावरण संथाली टोला मे झाड़ियां के पास एक अज्ञात अधेड़ की लाश पाई गई। लाश पाए जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के उपरांत लाश को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शव के नाक एवं आंख को किसी हिंसक जानवर के द्वारा कुतर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह अज्ञात अधेड़ बुधवार को सुबह 9:00 बजे से इधर भटक रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक मरने के कारणों का खुलासा अच्छी तरह से नहीं हो पाएगा। थाना प्रभारी ने थाना प्रभारी ने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर कोई इसको पहचानते हैं तो इसकी सूचना इस नंबर7004999232 पर दे।
Pathargama News: निमावरण में झाड़ियां में मिला अज्ञात अधेड़ की लाश
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमावरण संथाली टोला मे झाड़ियां के पास एक अज्ञात अधेड़ की लाश पाई गई। लाश पाए जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के उपरांत लाश को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शव के नाक एवं आंख को किसी हिंसक जानवर के द्वारा कुतर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह अज्ञात अधेड़ बुधवार को सुबह 9:00 बजे से इधर भटक रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक मरने के कारणों का खुलासा अच्छी तरह से नहीं हो पाएगा। थाना प्रभारी ने थाना प्रभारी ने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर कोई इसको पहचानते हैं तो इसकी सूचना इस नंबर7004999232 पर दे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें