रेवाड़ी, 2 अगस्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में माह जुलाई 2024 हेतु आवंटित सरसों तेल के वितरण की अवधि 15 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। जो लाभार्थी माह जुलाई 2024 में सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं वे 15 अगस्त 2024 तक डिपो धारक से अपना माह जुलाई 2024 का सरसों तेल प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अशोक कुमार ने दी।
डीएफएससी अशोक रावत ने बताया कि यदि किसी कार्डधारक को किसी डिपो धारक से आवश्यक वस्तु प्राप्त करने में कोई परेशानी व शिकायत है तो वह विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802087 व 1967 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक रेवाड़ी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें