Rewari News : कन्हैया लाल पोसवाल की जयंती के उपलक्ष में पोसवाल चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रेवाड़ी में पोसवाल चौक पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल पोसवाल जी के103वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्रीमती वंदना पोपली जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष श्री चरण सिंह खटाणा जी के नेतृत्व में किया गया।



वंदना पोपली व खटाणा ने पूर्व मंत्री के कार्यों एवं एवम उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक संस्मरण बताये एवं स्वर्गीय श्री पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।



स्वर्गीय श्री पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन रहे।1962 में गुडगांव,1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे।1996 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया। इस आयोजन में सम्मिलित होने औऱ माल्यार्पण करने पहुचे गणमान्य लोगों का सिमिति के संजोयक कृष्ण कुमार तोंगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर राजेश सरपंच आसलवास, निहाल नम्बरदार, धर्मबीर सरपंच, बिरेंद्र रावत, प्रीतम लंबरदार पातुहेड़ा, कप्तान दयाराम, राम सिंह सरपंच,राजपाल सरपंच, प्रेम सरपंच,त्रिलोक चंद एडवोकेट, विनोद प्रधान, लीलाराम, पप्पू नंबरदार, रामौतार चेयरमैन, सुभाष चेयरमैन छवडी, तेजराम दायमा, फूषाराम, बलबीर कसाना, केहर सिंह पोसवाल, पप्पू पोसवाल, गजराज यादव, नवीन पोपली, पप्पू, घिसाराम चैयरमैन, एडवोकेट भूपेंद्र दायमा, एडवोकेट हरीश, जगराम, संदीप, सूरज बरबरा, कालू चौहान, धर्मबीर पोसवाल, अमर सिंह, हनुमान छावड़ी, बनी सिंह पोसवाल, रवि पोसवाल, रोहतास सिराधना, दलीप छावड़ी, जसवंत छावड़ी, प्रकाश रावत, हरदयाल पोसवाल, विपिन ढिल्लन, गौरव रायचन, ताराचंद, जयकरण तोंगड़, लोकेश तोंगड़,जय तोंगड़, एडवोकेट अजय तोंगड़, एडवोकेट हर्षित तोंगड़, अमन तोंगड़ आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें