अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के आटो मार्केट स्थित कार्यालय में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के सानिध्य में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार युवाओं का रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान होता है। वर्ष २००० में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व भर के युवाओं का समाज व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस शुरू किया गया । अमित स्वामी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान के लिए युवाओं की शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक तथा खेलों में उनकी भागीदारी तय करना अति आवश्यक है । भारत विश्व भर में युवाओं की सबसे ज्यादा जनसंख्या होने के कारण युवा राष्ट्र कहलाता है और युवाओं ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से नये आयाम स्थापित किए गए हैं। युवा दुरगामी व बुनियादी दृष्टिकोण रखते तथा हैं नवनिर्माण की क्षमता रखता है। युवा नव उर्जा का स्श्रौत हैं । वहीं युवाओं का एक वर्ग नकारात्मक कार्यों के दल-दल जैसे दुर्व्यसन, हिंसा आदि में फंस गया है । उन युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना ही हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, मोनु यादव, रविन्द्र कुमार, मनिष गुप्ता, ललित गुप्ता, गोरव हरित, पारस चौधरी, सोनू यादव, मनोज, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, मोहन लाल गुप्ता, रमेश कुमार, खुशी राम, महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार, बिजेंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Home
Uncategories
Rewari News : युवाओं का सकारात्मक योगदान किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार :: अमित स्वामी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें