वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्ट्स फैडरेशन के 'एम्बेसडर एट लार्ज' तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्ट्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने बोर्ड फोर कन्ट्रोल आफ इंडिया (बी.सी.सी.आई) के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आई.सी.सी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई प्रेषित की। अमित स्वामी ने पत्र लिखा कि यह हर भारतीय व क्रिकेट प्रेमीयों के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि एक भारतीय को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आई.सी.सी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है । अमित स्वामी ने लिखा है कि क्रिकेट खेल के उत्थान, प्रचार प्रसार के लिए जय शाह का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने किर्केट की गवर्निंग बॉडी में अपने पदाधिकारी के रूप में यात्रा वर्ष २००९ में अहमदाबाद क्रिकेट एसोसिएशन तथा गुजरात किर्केट एसोसियेशन अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी। उसके पश्चात वें २०१९ में बी.सी.सी.आई सचिव तथा वर्ष २०२१ में एशियन किर्केट काउंसिल (ए.सी.सी) के अध्यक्ष भी चुने गए।
Home
Uncategories
Rewari News : अमित स्वामी ने जय शाह को सी.सी. अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई प्रेषित की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें