पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंत सिंह बावल ने क्षेत्र में चलाए जा रहे अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए शुक्रवार को गांव भालखी माजरा में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाकर लोगों को एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया, वहीं भारतीय जनता पार्टी से पिछले दस साल में किए गए कार्यों का हिसाब मांगने के लिए भी प्रेरित किया।
डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल ने ग्रामीणों से रुबरु होते हुए कहा कि आज पूरा हरियाणा चौ. दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर आशाओं भरी निगाहों से देख रहा है। पिछले दस साल के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आम व गरीब आदमी से लेकर सभी वर्गों के साथ छल करने का कार्य किया है। अग्निवीर योजना चलाकर युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया है। पीपीपी के जाल में फंसाकर प्रदेश की भोली-भाली जनता को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश कर दिया गया। असंख्य बुजुर्गों की पेंशनों को काट दिया गया। विकास के नाम पर एक ईंट भी भाजपा सरकार इस क्षेत्र में नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का सबसे पिछड़ा इलाका है। दो योजनाओं में मंत्री रहने के बावजूद स्थानीय विधायक ने इस इलाके की कोई सुध नहीं ली। क्षेत्र का युवा भारी बेरोजगारी से त्रस्त हैं। महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। यही कारण है कि आज प्रदेश में हर वर्ग अपनी मागों को लेकर सडक़ों पर उतरने को मजबूर है तथा सरकार ने आम जनता को राम-भरोसे छोड़ दिया है। भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोष है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में इस इलाके का चौतरफा विकास हुआ। विश्वविद्यालय व तकनीकी कॉलेजों से लेकर दर्जनों शिक्षण संस्थान शुरु किए गए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन संस्थाओं की देखरेख भी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लोगों को पोर्टल रूपी बीमारी से छुटकारा दिलाया जाएगा। बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने के साथ-साथ अग्निवीर योजना को भी समाप्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा लहर चल रही है। कांग्रेस की टिकट मांगने वालों की जहां लंबी लाइन लगी हुई है, वहीं भाजपा की टिकट लेने को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर बावल को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में लेकर आएंगे।
इस अवसर पर सुखबीर पूर्व सरपंच, दलीप चौधरी, लीलू पंच, कंवर सिंह पंच, मनोज, हरिश, ताराचंद, रवि कुमार, टोनी शर्मा, पूर्ण, योगेश भारद्वाज, राजू पूर्व सरपंच, जयचंद, अशोक, दिनेश कुमार, रणधीर सिंह, काशीराम, राजेश पंच, अरविंद दाइयां, कर्ण सिंह व राजेंद्र समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें