Rewari News : पीपीपी के स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश खोला ने गुलाबी बाग में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया



रेवाड़ी में परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने वार्ड नंबर 30 गुलाबी बाग में फैमिली आईडी संबंधी समस्याओं का समाधान किया। कैंप में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर सोलर कनेक्शन भी दिए गए।



रेवाड़ी में मुख्यमंत्री की अंत्योदय योजनाएं तथा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है इसी संदर्भ में आज रेवाड़ी शहर के वार्ड नंबर 30 के गुलाबी बाग महर्षि वाल्मीकि चौपाल में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में हरियाणा पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सतीश खोला ने स्वयं अपनी टीम के साथ पहुंचकर लोगो की समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सतीश खोला ने कहा कि फैमिली आईडी में सुधार करने तथा सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कैंप लगाए जा रहे हैं। सतीश खोल ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत भी आज जरूरतमंद लाभार्थियों को सब्सिडी पर सोलर पैनल कनेक्शन दिए गए। 



इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड, अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, फैमिली आईडी अलग करवाने तथा फैमिली आईडी में इनकम कम करवाने संबंधी समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं। सतीश खोला ने बताया कि रेवाड़ी शहर के गुलाबी बाग वार्ड नंबर 30 में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर लगभग 200 नए लाभार्थी बनाएं, पुराने लाभार्थियों से योजनाओं का फीडबैक लिया गया। इसके अलावा सतीश खोला ने रेवाड़ी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता है पार्टी की ओर से उन्हें जिलाध्यक्ष बनाने सहित कई जिम्मेदारियां दी गई और अब वे हरियाणा सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉर्डिनेटर है इसलिए वे लोगों की परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं प्रतिदिन सेक्टर एक स्थित अपने कार्यालय पर और वार्ड वाइज समाधान कर रहे हैं। जरूरतमंद गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा से पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पार्षद एडवोकेट कुसुमलता, जीतू यादव, प्रेमलता यादव, सज्जन यादव, पिंकी, छवि रोहिल्ला, सुख सागर, स्वामी चिन्मयानंद, नरेंद्र खोला, नीरज, संतोष, आयुषी खुराना, योगेंद्र, दीक्षा नागपाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



आपको बता दें कि हरियाणा में फैमिली आईडी की खामियों और अपडेट को लेकर सरकार गंभीर है। सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र में कमियों को दूर करने के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए है। सरकार की ओर से फैमिली आईडी अलग करवाने और स्वयं सत्यापित शपथ पत्र देकर आए काम करवाने की सुविधा दी जा रही है। 



रकारी आदेशों के मुताबिक जुलाई माह से लगातार परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जो चुनाव आचार संहिता लगने तक जारी रहेंगे। ये कैंप शहरी और ग्रामीण स्तर पर लगाए जाने है। इसी सदर्भ में सिटीज़न रिसोर्सेज़ इन्फ़ॉर्मेशन डिपार्टमेंट CRID की ओर से प्रदेश के सभी प्रसासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि इससे पहले भी समाधान शिविर में लोकसभा चुनाव से पहले भी कैंप लगाए जा चुके हैं। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें