राष्ट्रीय एवं प्रदेश के अनुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला रेवाड़ी के रेवाड़ी मण्डल एवं बीकानेर मण्डल की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री धर्मेन्द्र मोरवाल ने की। बैठक को जिला उपाध्यक्ष निहाल सिंह ने सम्बोधित करते हुए बैठक में भाजपा पार्टी के विजन को मजबूत करने के लिए एवं हर घर तिरंगा ओर आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा पार्टी की रीति नीति एवं दस सालों में किए गए कार्यों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाकर पार्टी को विजयश्री दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी सचिव श्री कमल निम्बल, जितेन्द्र बाल्मीकि, जिला सचिव बदलू (बब्लू), रेवाड़ी मण्डल अध्यक्ष संजय बडगूजर, बीकानेर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप नंबरदार, अभिषेक, हिमांशु, आरिष, पुष्कर, मीर सिंह सरपंच सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें