Sahibganj News: यह बजट मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है- अनंत ओझा


ग्राम समाचार, साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट:-  भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने ने केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया । राजमहल विधायक ने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए ड्रीम बजट हैं। गांव,गरीब और किसानों के लिए इस बजट में विशेष स्थान दिया गया हैं। यह बजट मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट हैं। कहा केंद्र सरकार की बजट भारत को पांच ट्रिलियन की इकोनामी बनाने के साथ सन 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रोडमेप है। यह बजट देश के सभी वर्गों के विकास और उन्नति को समर्पित है। उन्होंने ने कहा कहा युवाओं के लिए पांच स्कीम के साथ एक करोड़ युवाओं को इंटरर्नशिप की व्यवस्था, रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए तीन स्कीम, कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये की प्रावधान, मुद्रा लोन योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गईं जो कि नए भारत की परिकल्पना वाला बजट है। कहा जहां गरीब छात्र पैसे की कमी के कारण पढ़ नहीं पाते थे लेकिन इस बजट में प्रावधान किया गया है कि छात्रों के कालेज एडमिशन के लिए लोन मिलेगा इसमें तीन प्रतिशत तक छूट सरकार देगी जो आम छात्रों के लिए बहुत बड़ी मदद है। जनजातीय समुदायों के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस योजना से 63 हजार गांवो में 5 करोड़ जनजातीय लोग लाभन्वित होंगे। खासकर बड़ी संख्या में झारखण्ड के जनजातीय समाज को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत 25,000 ग्रामीणों बस्तियों को अभी मौसम के अनुकूल सड़क उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ लोगों का और घर बनाये जाएंगे। दस वर्षों में 4 करोड़़ से अधिक घर बनाये गए हैं। विधायक ने कहा कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। बजट में जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने के लिए  मजबूत योजनाओं को लाया गया हैं। बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला हैं। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार अंत्योदय का सपना को साकार कर रही हैं। बिजली, पानी, सड़़क और गरीबों का आवास हर गांव में पहूंच रहा हैं।

ओम प्रकाश तांती, संवाददाता साहिबगंज:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति